.

Breaking

Wednesday, 16 May 2018

युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी : आइपील 2018

डू और डाई मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह की अपने आईपीएल टीम में हुई वापसी .

Third party image reference
आईपीएल 2018 का 50वा मुकावाला मुंबई इंडियन (एम.आई) और किंग्स एलेवन पंजाब (के.एक्स.आई.पी) के बिच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है . 50वे मुकाबले में के.एक्स.आई.पी के कप्तान रविचंद्र आश्विन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं .
टॉस जीते ही आश्विन ने टीम बड़ा बदलाव किया. मयंक अगर्वाल और करुण नायर की जगह युवराज सिंह और मनोज तिवारी को टीम में वापस लाया हैं. हलाकि युवराज सिंह आईपीएल 2018 के शुरुआती दौर में टीम में जरुर थे लेकिन अपनी लगातार ख़राब पर्दर्शन की वजह से पिछले कुछ मैचों से टीम से बहार थे .

Third party image reference
अब तक आइपील 2018 में युवराज सिंह ने 8 मैच खेला जिसमे वो मात्र 64 बनाने में कामयाब हुए हैं . ये तो साफ़ है की अब तक युवराज सिंह का ये सीजन उतना अच्छा नहीं गया हैं . लेकिन फिर भी पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग और कप्तान आश्विन ने युवराज को मुंबई के खिलाफ वापस से मौका दिया है .
अब ये देखना होगा की युवराज अपने इस मौके का कितना फ़ायदा उठा पाते हैं . अगर पंजाब ये मैच हारती है तो आइपील 2018 से बहर हो जाएगी और इसके बाद उनके पास बस एक मैच खेलने का मौका मिलेगा . तो इस हिसाब से युवराज के क्रिकेट जवीन का अहम् मुकाबला हो सकता हैं .

Third party image reference
अगर युवराज इस मैच में अच्छा खेलते हैं तो उनके लिय आने वाले विश्वकप 2019 के लिय भी रास्ता खुला रहेगा . ये हम सभी जानते हैं की युवराज जैसे एक महान आलराउंडर की क्या अहम् भूमिका हो सकती हैं टीम इंडिया में . 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 50-50 ओवर विश्वकप में युवराज ने एक अहम् भूमिका निभाई थी . जिसकी वजह से कप्तान विराट भी युवराज को अपने टीम में जरुर देखना चाहेंगे.
युवराज सिंह ने अभी तक अपने एकदिवसीय करिअर में 304 मैच में 36.56 की औसत से 8701 रन बनाये हैं . अपने इस करिअर में युवराज ने 14 शतक और 52 अर्द्धशतक भी लगाया हैं. वही यूवी गेंबाजी करते हुए भारत के लिए 111 विकेट भी चटकाये हैं .
आइपील स्कोर अपडेट :

Third party image reference
मुंबई इंडियन (एम.आई) और किंग्स एलेवन पंजाब (के.एक्स.आई.पी) के बिच आईपीएल 2018 का 50वें मुकाबले में 10 ओवर के समाप्ति के बाद मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पे 79 रन बना लिए हैं . मुंबई की तरफ से किरोंन पोलार्ड 7(5) और कुनाल पंड्या 7(11) क्रीज़ पे मह्जुद हैं . वहीं पंजाब की ओर्र से तेज गेंदबाज आड्रेव टाई ने अपने 2 ओवर में 5 रन दे कर 3 विकेट चटकाये हैं.

No comments:

Post a Comment

Featured post

युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी : आइपील 2018

डू और डाई मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह की अपने आईपीएल टीम में हुई वापसी . Third party image reference  आईपीएल 2018 का 50वा मु...

Adbox