.

Breaking

Saturday, 25 November 2017

2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज


PC: STAR SPORTS

2017 में सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज, जिसमे दो भारतीय बल्लेबाज शामिल |

हम सभी जानते है की क्रिकेट में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता है तो वही दूसरी ओर कई रिकॉर्ड तोड़े भी जाते है है|आज के क्रिकेट में हरेक मैच में 300 से ज्यादा रन बनते है और उससे भी दूसरी टीम आसानी से हासिल कर लेती है | क्रिकेट में ये सारी चीजे आईसीसी के नए नियमो के मुताबिक काफी आसन सी हो गए है|
लेकिन चलिये आज हम वेसे टॉप 5 बल्लेबाज की चर्चा करेंगे जिन्होंने 2017 एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाये है |

5. फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका ) :


PC: ESPN
अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, 2017 में रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पे हैं | डू प्लेसिस ने 2017 में अब तक 19 मैच खले है | उन्होंने अपने 19 मैच के 18 इनिंग में 60.33 की औसत से कुल 905 रन बनाये है | उन्होंने ने इस साल में 92.33 के स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगाये हैं |

4. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका )


PC: ESPN
अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, 2017 में रन बनाने के मामले में कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बाद चौथे स्थान पे हैं | डी कॉक ने 2017 में अब तक 19 मैच खले है | उन्होंने अपने 19 मैच के 19 इनिंग में 53.11 की औसत से कुल 956 रन बनाये है | उनके इस साल के 956 रन में 2 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं | उन्होंने 2017 में 94.84 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की हैं |
2017 में रन बनाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाज में से अंतिम दो बल्लेबाज अफ्रीका के है|

3. जो रूट ( इंग्लैंड ):


PC: ESPN
जैसा हम सभी जानते है की रूट इस पीढ़ी से बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक हैं | रूट का खेल दिन पर दिन और भी बेहतरीन हो चूका है | अपने इसी प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 में से तिसरे स्थान पर हैं |
रूट ने भी 2017 में अब तक 19 मैच ही खले है | उन्होंने अपने 19 मैच के 18 इनिंग में 70.21की औसत से बल्लेबाजी की हैं | रूट ने 2017 में 92.12 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए कुल 983 रन बनाये है | उनके इस साल के 18 इनिंग में अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक की तरह ही 2 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं |

2. रोहित शर्मा ( भारत ):


PC: BCCI
भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आ रहे हैं | जैसा हम सभी जानते हैं की रोहित ने जब से ओपनर बने है तब से नए नय रिकॉर्ड बनाते ही जा रहे हैं | रोहित और विराट ही एसे दो बल्लेबाज है जिन्होंने ने 2017 में 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं |
रोहित ने 2017 में अब तक 18 ही मैच ही खले है | लेकिन उन्होंने अपने इस 18 मैच के 18 इनिंग में 67.25 से औसत से बल्लेबाजी की हैं | रोहित ने 2017 में 96.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 983 रन बनाये है | उनके इस साल के 18 इनिंग में 5 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं |

1.विराट कोहली ( भारत ):


PC: BCCI
भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप 5 में सबसे ऊपर पहले स्थान में मह्जुद हैं | कोहली के सामने एसा कोई रोकार्ड नहीं बच रहा जिसे वो हासिल ना कर सके | कोहली हर मैच में एक नया रिकॉर्ड बना डालते है तो वही दूसरी ओर कई पुराने रिकॉर्ड तोर्ड में डालते हैं |
तो नए रिकॉर्ड बनाने अंदाज से जानेवाले कोहली इस रिकॉर्ड लिस्ट में भी अवल स्थान में हैं | भारतीय कप्तान कोहली ने 2017 में अब तक 26 मैच खले है | उन्होंने अपने 26 मैच के 26 इनिंग में 76.84 की औसत से कुल 1460 रन बनाये है | उन्होंने ने इस साल में 99.11 के स्ट्राइक रेट से 6 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाये हैं |

No comments:

Post a Comment

Featured post

युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी : आइपील 2018

डू और डाई मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह की अपने आईपीएल टीम में हुई वापसी . Third party image reference  आईपीएल 2018 का 50वा मु...

Adbox