भारत ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 3 मैच की सीरीज के अंतिम मुकाबले में 5 विकेट से हरा कर सीरीज 3-0 से जीत ली।
मुंबई: श्रीलंका ने पहली पारी में मात्र 136 रन बना कर पहले ही आधी मैच अपने हाथ से खो चुकी थी। लेकिन श्रीलंक के तेज गेंदबाजो ने भारत के सुरुआती कुछ विकेट चटका कर मैच को एक रोमांचक घड़ी तक पहोचा दिया थथा ।
एक वक्त में भारत को 7 गेंदों में नौ रन चाहिए, तब कार्तिक ने प्रदीप की आखरी गेंद पर मिड विकेट पर एक छक्का लगाकर मैच भारत के पक्ष में पूरी तरह से झुका दिया ।
श्रीलंका इस दौरे से सिर्फ एक दिवसीय मैच के जीत के साथ घर जा रही है जबकि भारत तीनों प्रारूपों में विजयी हो कर दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
भारत ने अपने आखरि मुकाबले में टॉस जीत कर मेजबान श्रीलंक को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया, और यह फैसला भारत के पक्ष में रहा । भारत ने श्रीलंकाई टीम को निर्धारित 20 ओवेरो में मात्र 135 रन ही बनाने दिये ।
श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक गुनारात्ने (36), शंका (29) नाबाद और समरविक्रेमा (21) ने रन 20 से ऊपर रन बनाए । आखरी के कुछ ओवर में धनजय के 7 गेंद में 11 और शंका के 24 गेंद में 29 रनों की बदौलत श्रीलंका ने अपने 20 ओवर में 135 रन बना पाई ।
भारत की ओर से युवा गेंदबाज उनद्कत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 15 रन दे कर 2 विकेट चटकाय, वही हार्दिक ने भी 2 विकेट अपने नाम किया । भारत के लिय अपना पहला मैच खेल रहे वाशिंगटन सुन्दर ने भी अपने टी-20 कर्रेअर का पहला विकेट लिया ।
भारत की ओर से धोनी (16) और कार्तिक (18) ने नाबाद पारी खली, धोनी ने अंतिम ओवर की दूसरी बॉल पे चौका लगा कर भारत को अंतिम मुकाबले में 5 विकेट से जीत दिलाई ।
इससे पहले कप्तान रोहित शार्मा ने 27, युवा बल्लेबाज श्रेयस अयेर 30,और मनीष पण्डे ने 32 रुनको की पारी खली ।
इस टी-20 सरिस में बहतरीन गेंदबाजी का पारदर्श देने के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनद्कत को मन ऑफ़ द मैच और मन ऑफ द सीरीज से नवाज़ा गया ।

No comments:
Post a Comment