.

Breaking

Monday, 15 May 2017

धोनी ने चैम्पियन ट्राफी के लिए ऋषभ पंत को दिया मौका, क्या ऋषभ खेलेंगे धोनी की जगह ??

धोनी ने चैम्पियन ट्राफी के लिए ऋषभ पंत को दिया मौका, सेलेक्टरो ने धोनी की सलाह पे 5 खिलारियो को रखा स्टैंड बय पे

जून में होने वाली चैम्पियन ट्राफी 2017 के  लिय बीसीसीआई ने भारत के 15 एकदिवसीय खिलारी के नाम 9 मई को घोषित कर दिये थे. लेकिन इस्सके पीछे छुपी हुई एक खबर, मै आपको बता दू की इन् 15 खिलारियों के अलावा 5 और खिलारियो को अतिरिक्त खियालियो क रूप में रखा गया हैं. इन 5 खियालियो में से मिडिल आर्डर बिस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना , दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त , आईपीएल 2017 में कोलकाता के लिए खेल रहे चाइना मन गेंदबाज कुलदीप यादव, गुजरात क लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पुणे की ओर से खले रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल हैं .

धोनी की राय :

सुत्त्रो से पता चला है की इन्  5 भारतीय खिलारियों को वैकल्पिक तौर से रखा गया हैं  और ये फैसला बीसीसीआई का नहीं था. भारत के अब तक के सबसे सफ़ल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को इन्  5 खिलारियों को वैकल्पिक तौर से रखने का सलाह दिया . उन्ह्हों ने कहा की अगर मैच क दौरान किसी खिलारी को चोट लगती है या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो इन् खिलारियो को मौका दिया जा सकता हैं . इस फैसले के लिय माहि जैसे कप्प्तन की जितनी तारीफ की जाये उन्तनी कम हैं. 

चैम्पियन ट्राफी जून के माह में इस बार इंग्लैंड में खेला जायेगा और देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम कैसा खेले दिखाती हैं.

देखिये  दिशा  पतानी  के  हॉट  और  अन्देखे  वायरल  तस्वीर  :

No comments:

Post a Comment

Featured post

युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी : आइपील 2018

डू और डाई मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह की अपने आईपीएल टीम में हुई वापसी . Third party image reference  आईपीएल 2018 का 50वा मु...

Adbox