इरफ़ान पठान ने कहा की मेरे क्रिकेट करियर के बर्वाद होने में भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का कोए हाथ नहीं
ज्ञात धारणा को खारिज करते हुए अनुभवी आल राउंडर इरफ़ान पठान से साफ़ कह दिया है कि पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देते हुए उनका कैरियर नहीं बर्बाद किया. पठान ने कहा कि उन्हें अंडर-15 के स्तर के तहत देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था . इरफान, 2003 में बतौर एक मुख्य तेज गेन्दबाज के रूप में राष्ट्रीय टीम में सामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन से ही अपनी गेंदबाजी जितना, उतना ही अपनी बल्लेबाजी में भी मज़ा लिया है.
मेरी गेंदबाजी या मेरे आल राउंडर की भूमिका को बर्बाद करने या उसे बढ़ावा देने में ग्रेग चैपल का कोए हाथ नहीं है. सायद अभी भी बहौत से एसे लोग है जिन्हें ये पता नहीं है की मै अंडर 15 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे 30 संभावितों में से एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था
इरफ़ान पठान अंतर्राष्ट्रीय करियर :
इरफ़ान पठान ने अब तक के क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी - 20 मैच खेले है. अगर पठान गेंदबाजी करियर पे नज़र डाले तो उन्होंने अपने 29 टेस्ट मैच में 32.26 की औसत से 100 विकेट, 120 एकदिवसीय में 29.73 औसत से 173 विकेट और 24 टेस्ट टी-20 में 22.07 की औसत से 28 विकेट चटकाये है. वही उनके बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने अपने 29 टेस्ट मैच में 31.57 की औसत से 1105 रन, 120 एकदिवसीय में 23.39 औसत से 1941 रन और 24 टेस्ट टी-20 में 22.07 की औसत से 144 रन बनाये है.



No comments:
Post a Comment