.

Breaking

Friday, 2 June 2017

मेरे ख़राब गेंदबाजी में चैपल का कोई हाथ नहीं इरफ़ान पठान


इरफ़ान पठान ने कहा की मेरे क्रिकेट करियर के बर्वाद होने में भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का कोए हाथ नहीं  


ज्ञात धारणा को खारिज करते हुए अनुभवी आल राउंडर इरफ़ान पठान से साफ़ कह दिया है कि पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में बढ़ावा देते हुए उनका कैरियर नहीं बर्बाद किया. पठान ने कहा कि उन्हें अंडर-15 के स्तर के तहत देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था . इरफान, 2003 में बतौर एक मुख्य तेज गेन्दबाज के रूप में राष्ट्रीय टीम में सामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन से ही अपनी गेंदबाजी जितना, उतना ही अपनी बल्लेबाजी में भी मज़ा लिया है.


मेरी गेंदबाजी या मेरे आल राउंडर की भूमिका को बर्बाद करने या उसे बढ़ावा देने में ग्रेग चैपल का कोए हाथ नहीं है. सायद अभी भी बहौत से एसे लोग है जिन्हें ये पता नहीं है की मै अंडर 15 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे 30 संभावितों में से एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था 


इरफ़ान पठान अंतर्राष्ट्रीय करियर :


इरफ़ान पठान ने अब तक के क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी - 20 मैच खेले है. अगर पठान गेंदबाजी करियर पे नज़र डाले तो उन्होंने अपने 29 टेस्ट मैच में 32.26 की औसत से 100 विकेट, 120 एकदिवसीय में 29.73 औसत से 173 विकेट और 24 टेस्ट टी-20 में 22.07 की औसत से 28 विकेट चटकाये है. वही उनके बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने अपने 29 टेस्ट मैच में 31.57 की औसत से 1105 रन, 120 एकदिवसीय में 23.39 औसत से 1941 रन और 24 टेस्ट टी-20 में 22.07 की औसत से 144 रन बनाये है.




No comments:

Post a Comment

Featured post

युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी : आइपील 2018

डू और डाई मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह की अपने आईपीएल टीम में हुई वापसी . Third party image reference  आईपीएल 2018 का 50वा मु...

Adbox